गीत :अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता हे भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।
संपूर्ण देखेगीत :हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता, शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता,
संपूर्ण देखेगीत :अधरं मधुरं वदनं मधुरं
नयनं मधुरं हसितं मधुरम् ।
हृदयं मधुरं गमनं मधुरं
मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥
शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुख को दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरिहर को हाथ लिए गुडलद्दु सांई सुरवर को महिमा कहे न जाय लागत हूं पद को जय देव जय देव
संपूर्ण देखे